Monday , December 15 2025

वोट डालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर बोला हमला, कहा- सपा को वोट देना मतलब.. माफिया राज-गुंडा राज को समर्थन देना है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती मतदान करने के लिए लखनऊ के निगम नर्सरी स्कूल पहुंचीं। उन्होंने वोट डालने के बाद सपा पर करारा हमला बोला।

Lucknow : ACS होम अवनीश अवस्थी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने डाला वोट, ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

मायावती ने सपा पर बोला हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, प्रदेश के लोगों ने वोट देने से पहले ही समाजवादी पार्टी को नकार दिया है। सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज, माफिया राज को समर्थन देना।

मुस्लिम समाज भी सपा से खुश नहीं

उन्होंने कहा कि, मुस्लिम समाज भी सपा से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे। सपा सरकार में हुए दंगे उसकी असली तस्वीर है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के चेहरे बताते हैं कि वे इस बार सत्ता में नहीं आ रहे हैं।

बहराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हुंकार, बोले- सपा नेताओं का नाम होना चाहिए दंगेश

नौ जिलों में मतदान

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत जिन नौ जिलों में आज मतदान चल रहा है। इनमें बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव शामिल हैं। यहां की 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …