लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में अब तीसरे राउंड की टक्कर होने वाली है. तीसरे चरण की 59 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. यूपी में विधानसभा चुनावों के अंतर्गत एक पार्टी का दूसरी पार्टी पर निशाने के दौर जारी हैं ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.
अलविदा ‘डिस्को किंग’ बप्पी दा : संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन
तोड़ने वाले नहीं… प्रदेश बनाने वाले चाहिये
जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि, तोड़ने वाले नहीं, प्रदेश बनाने वाले चाहिये, बुलडोजर नहीं कलम चलाने वाले चाहिये. तीसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शायराना अंदाज में बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है.
तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों में डाले जायेंगे वोट
अगले चरण में यूपी के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव है. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस हैं जहां 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध रीजन के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, 6 जिले हैं जहां 27 विधानसभा सीटें हैं. और बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जिले में मतदान है जहां 13 विधानसभा सीटे हैं.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal