Monday , December 15 2025

यूपी में हिजाब विवाद के समर्थन में किए गए प्रदर्शन पर सरदार परविंदर सिंह ने जताई चिंता, कही ये बात ?

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने उडुपी में हुए हिजाब संबंधी विवाद के समर्थन में अलीगढ़ में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अलीगढ़ से वार्ता वार्ता की है। और अपेक्षा की है कि, वह कानून व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था को स्थापित रखेंगे।

पंजाब में SKM का ऐलान : पीएम मोदी की रैलियों का विरोध करेंगे किसान

धर्म विशेष के निर्दोष लोगों को बरगलाने पर खेद जताया

परविंदर सिंह ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए किए जा रहे प्रदर्शनों पर धर्म विशेष के निर्दोष लोगों को बरगला और उकसा कर देशभर में किए जा रहे प्रदर्शनों पर खेद जताया है।

अशांति फैलाने वाले तत्वों पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि, जब मामला उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है, तो इस प्रकार के धरना प्रदर्शनों की क्या आवश्यकता है और साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रेरित कर रहे विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों को भी चेताया है कि, उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार अशांति फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यादव मतदाताओं को रिझाने पहुंचीं नेताजी की बहू अपर्णा, योगी सरकार के कार्यों का किया बखान

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …