Sunday , September 8 2024

आज का पंचांग : भगवान विष्णु की पूजा करने से प्राप्ति होती है दीर्घ आयु

सूर्योदयः– प्रातः 06:28:00
सूर्यास्तः– सायं 05:32:00

विशेषः– गुरूवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है ।

विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शिशिर ऋतु
मासः– माघ माह
पक्षः– शुक्ल पक्ष

तिथिः– नवमी तिथि 11:09:29 तक समाप्ति तदोपरान्त दशमी तिथि
तिथि स्वामीः– नवमी तिथि की स्वामिनी माँ दुर्गा जी हैं। तथा दशमी तिथि के स्वामी यमराज जी है।

नक्षत्रः- रोहिणी नक्षत्र 27:32:00 तक समाप्ति तदोपरान्त मृग नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः– रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चन्द्र देव हैं तथा मृग नक्षत्र के स्वामी मंगल देव है।

योगः- इंद्र 18:47:44 तक तदोपरान्त वैधृति
गुलिक कालः– शुभ गुलिक काल 09:49:00 से 11:12:00 तक
दिशाशूलः- गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।
राहुकालः– आज का राहु काल 01:58:00 से 03:21:00 तक

तिथि का महत्वः- इस तिथि में लौंकी नही खाना चाहिए यह तिथि रिक्ता तिथि है और इस तिथि में मांगलिक कार्य करना वर्जित है ।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Astrologer Dr. Trilokinath

Check Also

पैरालंपिक में इस खिलाड़ी से छीन लिया गया पदक, सामने आई बड़ी वजह

Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब पेरिस पैरालंपिक 2024 में एथलीट से …