Monday , December 15 2025

समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी : 22 में 22 वचन के नाम से जारी किया ‘वचन पत्र’

लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना घोषणा पत्र यानि वचन पत्र जारी कर दिया है. अखिलेश ने कहा कि, सभी किसानों को 2025 तक कर्जमुक्त करेंगे.

घोषणापत्र की बड़ी बातें ?

■ सभी किसानों को 2025 तक कर्जमुक्त करेंगे
■ सभी फसलों की खरीद MSP पर करेंगे
■ किसानों को मुफ्त बिजली देंगे
■ व्हॉट्सएप और ई-मेल से FIR दर्ज कराई जा सकेगी
■ 2005 से सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देंगे
■ महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण
■ हेट क्राइम में जीरो टोलरेंस
■ समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू करेंगे
■ सभी गांव में लगेंगे CCTV कैमरे
■ गन्ना किसान का भुगतान 15 दिन में करेंगे
■ लड़कियों की शिक्षा KG से लेकर PG तक मुफ्त
■ किसानों को मुफ्त बिजली
■ सभी दोपहिया मालिकों को एक लीटर तेल प्रति महीना देंगे
■ 12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा
■ 300 यूनिट बिजली घरेलू इस्तेमाल के लिए फ्री में दी जाएगी
■ कारीगर बजार स्थापित किया जाएगा
■ किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा ऋण मुक्ति कानून बनेगा
■ 2 एकड़ से कम खेती वाले को खाद मुफ्त
■ किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख
■ बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्श 2 सिलेंडर
■ अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा
■ 1090 को फिर मजबूत करेंगे ईमेल वाट्सएप से एफआईआर की व्यवस्था होगी
■ बुज़ुर्गों को 18 हज़ार रुपये की पेंशन का वादा
■ समाजवादी किराना शुरू की जाएगी, 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी
■ 1890 मजदूर पावर लाइन की शुरुआत करेंगे
■ छोटे किसान को 2 बोरी DAP और 5 बोरी यूरिया दिया जाएगा
■ समाजवादी पेंशन योजना और कन्या विद्याधन योजना दोबारा शुरू किया जाएगा
■ सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम मौजूदा और नए उद्योग के लिए बनेगा
■ यूपी डायल 100 को दोबारा तकनीक से जोड़कर मजबूत किया जाएगा

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …