Monday , December 15 2025

सहारनपुर में अखिलेश यादव ने गन्ना भुगतान और MSP पर किए बड़े वादे, भाजपा पर साधा निशाना

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वादों और दावों का दौर चल रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारनपुर में कहा कि, समाजवादी पार्टी की गठबंधन सरकार बनी तो पुरानी पेंशन की राशि जारी की जाएगी.

अखिलेश का गन्ना किसानों से बड़ा वादा

उन्होंने इस दौरान गन्ना किसानों से भी बड़ा वादा किया. अखिलेश यादव ने कहा कि, 15 दिन में कॉरपस फंड बनाकर गन्ना भुगतान को मंजूरी दी जाएगी.

बीजेपी का कल जारी होगा चुनाव का संकल्प पत्र, इन मुद्दों पर फोकस

इसके साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि, हर फसल के लिए उनकी सरकार में MSP सुनिश्चित की जाएगी. वहीं मंडियों को भी ऑर्गेनाइज़ करने का वादा अखिलेश ने सहारनपुर में किया.

जितना बड़ा भाजपा नेता, उतना बड़ा झूठ

अखिलेश यादव ने कहा कि, ललितपुर से सहारनपुर तक फर्जी पोस्टल बैलेट वोट के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने कनिष्ठ कर्मचारियों के पहचान पत्र ले लिए हैं. हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जितना बड़ा भाजपा नेता, उतना बड़ा झूठ. खुद को भगवान मानते हैं बीजेपी नेता.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि, जब गोरखपुर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर वोट करेंगे तो सीएम योगी चुनाव हार जाएंगे.

यूपी कांग्रेस ने जारी की 8वीं लिस्ट, देखें किसे कहा से मिला टिकट ?

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …