Friday , December 5 2025

UP Election : पीएम मोदी का बिजनौर दौरा रद्द, वर्चुअली कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के बिजनौर नहीं पहुंच पाएंगे. खराब मौसम की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया है. हालांकि पीएम मोदी वर्चुअली कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेस्डर होंगे, देहरादून में सीएम धामी से की मुलाकात

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर के चुनावी मैदान में मौजूद हैं. रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए 1500 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए. जबकि 800 मीटर ही विजिबिलिटी है. जिसकी वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ा नहीं.

फिजिकल रैली करेंगे पीएम

बिजनौर में पीएम को फिजिकल हाइब्रिड रैली करनी थी. इस दौरान वे 3 जिलों को कवर करने थे, इनमें बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा जिलों की 18 विधानसभाओं को टारगेट किया जाता. रैली का प्रसारण बिजनौर से किया जाएगा, जहां चुनाव के दूसरे चरण के तीन जिलों की 21 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली का प्रसारण एलईडी स्क्रीन से दिखाया जायेगा.

सीएम शिवराज का एलान : इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, लगेगी प्रतिमा

10 फरवरी को पहले चरण का मतदान

यूपी चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को मतदान होना है जिसे देखते हुए पीएम मोदी की सभा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान चुनाव आयोग के नए दिशानिर्देशों को देखते हुए लगभग एक हजार कार्यकर्ता इस रैली का हिस्सा होंगे, वहीं अन्य तमाम लोगों से पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …