गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज मेरठ मंडल के 28 प्रत्याशियों के लिए चुनावी माहौल बनाने के लिए जनसभा को संबोधित करेंगी। कविनगर स्थित रामलीला मैदान में भव्य पंडाल लगाया गया है।
छह जिलों के 28 उम्मीदवार रहेंगे मौजूद
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज दोपहर में गाजियाबाद में मंडल स्तरीय चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती हिंडन एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद कार सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचेगी। आज जिले में होने वाली इस जनसभा में मेरठ मंडल के छह जिलों के 28 उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। जिनमें गाजियाबाद से 5 उम्मीदवार, बागपत से तीन उम्मीदवार, गौतम बुद्धनगर से तीन, बुलंदशहर से 7, मेरठ से 7 और हापुड़ से 3 उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, कहा- जनता से जो वादे किए, सब पूरे किए
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal