Sunday , December 14 2025

UP Election : विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशी घोषित किए, देखें लिस्ट ?

लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कई और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीकेटी से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को टिकट मिला है। समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशी घोषित किए।

बाराबंकी में खनन माफिया और अन्य सहयोगियों की गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त

इन्हें मिला टिकट

  • बीकेटी से गोमती यादव को टिकट
  • लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को टिकट मिला
  • पूजा शुक्ला लखनऊ उत्तर से सपा प्रत्याशी
  • अनुराग भदौरिया लखनऊ पूर्व से सपा प्रत्याशी
  • लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा को टिकट
  • लखनऊ कैंट से राजू गांधी को सपा का टिकट
  • बछरावां से श्याम सुंदर भारती को सपा का टिकट
  • इसौली से ताहिर खान, बबेरू से विशंभर निषाद
  • बांगरमऊ से मुन्ना अलवी सपा प्रत्याशी घोषित

Budget 2022: LIC IPO, लाखों नौकरियां और निजी निवेश को बढ़ावा, जानिए बजट की बड़ी बातें

Check Also

Blazing Car Explosion: जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका

जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका …