Tuesday , December 17 2024

UP Elections: 31 जनवरी को मैनपुरी करहल से नामांकन करेंगे अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दस फरवरी को पहला मतदान होना है और अब तक दो चरणों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आज से तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है।

सपा को बड़ा झटका : पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद रहे इन नेताओं ने थामा BJP का दामन

31 जनवरी को नामांकन करेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी 31 जनवरी को मैनपुरी करहल से नामांकन करेंगे। वह मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

तीसरे चरण में इन जिलों में चुनाव

दरअसल तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले में चुनाव होने हैं. इस चरण 59 विधानसभा सीटों में से 15 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

Uttarakhand Election: भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस से निष्कासित किशोर उपाध्याय, टिहरी से लड़ेंगे चुनाव

10 फरवरी को पहले चरण में पड़ेंगे वोट

राज्य में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं और दस फरवरी को पहले चरण के वोटिंग होगी. राज्य में पहले चरण में ज्यादातर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं. जबकि राज्य में 10 मार्च को सभी सात चरणों में हुई वोटिंग के परिणाम जारी किए जाएंगे.

Check Also

Kumbh Mela 2025: नागों के अनोखे मंदिर से महाकुंभ का क्या है संबंध? जानिए

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में स्थित नागवासुकी मंदिर के बारे में जान लीजिए क्योंकि नागों …