लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर भाजपा ने एक और प्रत्याशी घोषित किया है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र से अजय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है.
योगी सरकार पर हमलावर स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- जनता की आंखों में धूल झोंक रही भाजपा
अजय प्रताप सिंह 2017 में कर्नलगंज सीट से चुने गए थे विधायक
बता दें कि, बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया गोंडा जिले की कर्नलगंज सीट से 2017 में चुने गए थे. बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर पाई है. पहली लिस्ट में 107 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था.
महंत कल्याण दास ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, हनुमानगढ़ी का भोग प्रसाद और गदा भेंट किया
दूसरी लिस्ट में सिर्फ दो नाम थे. तीसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. यानी 403 में से बीजेपी अब तक 194 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर पाई है.
कल बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
25 जनवरी यानी मंगलवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. उम्मीद की जा रही है कि, सीटों को लेकर बीजेपी इस दिन अपने सारे पत्ते खोल सकती है.
भगवान शिव की इन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगा लाभ, जानिए आज का पंचाग ?
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal