नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली से वर्चुअल मोड से जम्मू-कश्मीर के बीस जिलों में जिला गुड गर्वनेंस इंडेक्स जारी किया। और कहा कि, जम्मू-कश्मीर में बहुत से बदलाव हो रहे हैं। विकास की बात करें तो उसमें भी गति आई है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपी में 30 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद
पहले 3 परिवार सबकुछ चलाते थे, अब 30 हजार प्रतिनिधि हैं
उन्होंने कहा कि, अगर मैं यह कहूं कि कश्मीर के अंदर वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में बहुत बदलाव आए, तो गलत नहीं होगा। पहले केवल तीन परिवार ही जम्मू-कश्मीर में सबकुछ चलाते थे परंतु अब 30 हजार प्रतिनिधि हैं। कुछ राजनीतिक दल इस बदलाव से आहत हुए हैं। वे कहते हैं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था खराब हो गई। लेकिन यह गलत है।
केंद्र की नीतियों को जिला स्तर पर मॉनिटर किया जाएगा
दिल्ली से वर्चुअल मोड से इंडेक्स का शुभारंभ करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, आज से शुरू हुए इस सुशासन इंडेक्स के बाद अब जिलों में प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू हो जाएगा। केंद्र की नीतियों को जिला स्तर पर मॉनिटर किया जाएगा। इसका पूरी देश की जनता को लाभ मिलेगा। इससे यह भी पता चलेगा कि किस जिले में किस सेक्टर में काम करने की जरूरत है। ये इंडेक्स दस विभागों पर बनाया गया है।
IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल, रोहित-कोहली से भी ज्यादा मिली सैलरी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal