नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये दिए हैं. केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान भी होंगे.
‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’… सीएम योगी ने जारी किया पार्टी का चुनावी गीत
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने राहुल के अलावा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम से जोड़ा है. स्टोइनिस को 9.2 करोड़ जबकि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये मिलेंगे.
रोहित-विराट से राहुल की सैलरी ज्यादा हुई
मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. पिछले सीजन में उन्हें 15 करोड़ मिले थे. वहीं, आरसीबी की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली को फ्रेंचाइजी 15 करोड़ रुपये भुगतान करेगी. वे अभी भी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन में उन्हें 17 करोड़ मिले थे.
आईपीएल 2022 के महंगे खिलाड़ियों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 16 और दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके अलावा आईपीएल की नई अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक को अहमदाबाद ने टीम का कप्तान भी बनाया है.
जानें केएल राहुल पर क्यों हुई पैसों की बरसात
केएल राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल के पिछले लगातार 4 सीजन में 575 प्लस स्कोर बनाया है.
सीएम योगी ने सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राहुल आईपीएल 2020 में 14 मैच में पांच अर्धशतक और एक शतक से 55.83 की औसत से 670 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और ऑरेंज कैप अपने नाम की. राहुल आईपीएल 2021 में 626 रन के साथ तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इसके अलावा राहुल कप्तानी के साथ विकेटकीपर की दोहरी भूमिका निभाते हैं.