लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल शुक्रवार यानी 21 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जहां कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।
अखिलेश के सामने बड़ा संकट : कुंदरकी विधानसभा सीट पर टिकट वितरण के बाद जोरदार प्रदर्शन
राउली महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा कल प्रातः 10 बजे आगरा पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 10ः20 बजे कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित प्रसिद्ध राउली महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् पूर्वाह्न 10ः50 बजे एसएनजी गोल्ड रिसॉर्ट, आगरा में आगरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, फिरोजाबाद क्षेत्र की विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इन जिलों के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
वहीं इसी स्थान पर पूर्वाह्न 11ः50 बजे अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी क्षेत्र की विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
बरेली में पदाधिकारीयों संग करेंगे बैठक
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कल दोपहर 02ः30 बजे बरेली पहुंचेंगे। अपराह्न 02ः50 बजे आईआईएम हॉल, बरेली में प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करेंगे जेपी नड्डा
शाम 04ः45 बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बरेली में चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का अनुसरण करते हुए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करेंगे। देर शाम 07ः15 बजे बरेली जिले की विधानसभाओं के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे।
निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा बसपा में शामिल, सतीश चंद्र मिश्रा ने दिलाई सदस्यता
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal