लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही यूपी के विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.नितिन अग्रवाल अधिकृत रूप से भाजपा में शामिल होंगे और आधिकारिक रूप से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
UP Election : भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, वरुण और अजय मिश्र टेनी का नाम नहीं
बीजेपी द्वारा समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष चुना गया था. डिप्टी स्पीकर के चुनाव में नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले. वहीं नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने जहां सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को समर्थन दिया था तो सपा ने पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा.
साल 2007 में राजेश अग्रवाल बने थे डिप्टी स्पीकर
यूपी विधानसभा को लगभग 14 साल बाद विधानसभा का उपाध्यक्ष मिला था. आखिरी बार साल 2007 में राजेश अग्रवाल यूपी विधानसभा के आखिरी डिप्टी स्पीकर थे. उसके 14 साल बाद यूपी में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव हुआ था. इसके लिए विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र भी बुलाया गया था.
Uttarakhand elections : उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की 14 प्रत्याशियों की दूसरी सूची
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal