नई दिल्ली। हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है।


सीएम धामी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कर्नल विजय रावत को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान कई नेता मौजूद रहे।

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली में कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर विजय रावत के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की. बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है. मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा.
शिवपाल यादव बोले- लक्ष्मीकांत बाजपेई के दावे में कोई सच्चाई नहीं, मैं सपा गठबंधन के साथ हूं
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal