रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान जेल से ही रामपुर शहर से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं जबकि रामपुर की स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म मैदान में उतरेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर शहर सीट से उन आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है जिनके द्वारा दायर मुकदमों की वजह से समाजवादी पार्टी का यह कद्दावर नेता जेल में है.
अब्दुल्ला आज़म ने योगी सरकार पर लगाए आरोप
सीतापुर जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचे आज़म खान के पुत्र अब्दुल्ला आज़म ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके पिता को सरकार जान से मारना चाहती है. उन्होंने कहा कि उन पर और उनके पिता पर सरकार के निर्देश पर खूब ज़ुल्म किये गए.
समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ेंगे आजम खान
अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि, वह और उनके पिता दोनों ही समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ेंगे. अब्दुल्ला आज़म के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट दे रही है जो या तो जेल में हैं या फिर ज़मानत पर बाहर हैं. जिन्हें योगी सरकार ने जेल में डाला उन्हें समाजवादी पार्टी टिकट दे रही है यानि वह गुंडों और दंगाइयों के साथ है.
मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए इन पार्टियों ने बसपा को दिया अपना समर्थन
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal