गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतम बुद्ध नगर डॉ. नितिन मदान ने सर्व साधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि, वैवाहिक विवादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से 22 जनवरी 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन कराया जाएगा।
डॉ. नवनीत सहगल और पत्रकारों ने नम आंखों से स्वर्गीय कमाल खान को दी श्रद्धांजलि
शिकायतों का लोक अदालत में होगा निस्तारण
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, जन सामान्य द्वारा वैवाहिक विवाद संबंधी कोई प्रार्थना पत्र/शिकायत यदि उन्हें दी जाती है तो उसे प्राप्त करके कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील
उन्होंने जन सामान्य से यह भी आह्वान किया कि, वैवाहिक विवादों का प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से 22 जनवरी को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठाएं।
जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से 10 मार्च को भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी- सीएम योगी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal