Monday , December 15 2025

Assembly Election 2022: चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों पर रोक 22 जनवरी तक लगी रोक, जानिए क्यों ?

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों वाले राज्यों में बड़ी रैलियों पर रोक 22 जनवरी तक जारी रहेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है.

अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- बीजेपी ने बाबा को घर भेज दिया है

कोरोना को देखते हुए लगाई रोक

आज चुनाव आयोग ने एक मीटिंग के बाद रैलियों पर रोक को लेकर चर्चा के बाद इस फैसले पर मुहर लगा दी. बैठक में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और मौजूदा स्थिति को लेकर मंथन चला.

सभी लोगों ने रैलियों पर लगी रोक को बढ़ाने पर सहमति जताई

बैठक में शामिल लगभग सभी लोगों ने रैलियों पर लगी रोक को बढ़ाने पर सहमति जताई. फिलहाल रैलियों पर एक रोक एक हफ्ते के लिए बढ़ाई गई है.

सीएम योगी ने सभी प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं

बैठक में समाजवादी पार्टी के दफ्तर में भीड़ जुटने के मसले पर भी केंद्रीय चुनाव आयोग ने जानकारी ली है. हालांकि छोटी और इनडोर रैलियों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से राहत दी गई है. इन रैलियों में लोगों को इकट्ठा होने की संख्या 300 तक रखने पर चुनाव आयोग सहमत है.

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …