Friday , October 18 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य सहित BJP के बागी विधायक सपा में शामिल, अखिलेश को बताया भावी प्रधानमंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. सपा में स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य, अपना दल के चौधरी अमर सिंह, युसुफ अली, नीरज मौर्य, हरपाल सैनी शामिल हो रहे हैं.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर को वाई श्रेणी सुरक्षा

दारा सिंह चौहान 16 जनवरी को सपा की सदस्यता लेंगे

इसके साथ ही बलराम सैनी, राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, अयोध्या प्रसाद पाल, बंशी सिंह पहड़िया, अमर नाथ सिंह मौर्य, प्रदीप चौधरी पार्टी में शामिल हुए. मंत्री पद छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान अलग से 16 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता लेंगे.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का पगड़ी पहनाई

यूपी में लगी आचार संहिता के बीच वर्चुअल रैली के माध्यम से ये सभी नेता आज सपा में शामिल हुए. इस रैली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे. तमाम नेताओं के पार्टी में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का पगड़ी पहना कर सम्मान किया.

नेताओं की भगदड़ के बीच योगी का ‘खिचड़ी दांव’, गोरखपुर में दलित कार्यकर्ता के घर भोजन

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धर्म सिंह सैनी ने कहा कि अगर कोविड के प्रतिबंधन ना होते तो 10 लाख से ज्यादा लोगों की रैली कर के अखिलेश यादव का स्वागत किया जाता. उन्होंने अखिलेश को साल 2022 में यूपी का मुख्यमंत्री और साल 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही.

आवेदन की तिथि से नहीं आदेश की तिथि से होगा रखरखाव का भुगतान : हाईकोर्ट का आदेश

नेताओं की लिस्ट जिन्होंने आज सपा ज्वाइन किया

  • भगवती सागर, बागी विधायक बिल्हौर कानपुर
  • विनय शाक्य, बाकी विधायक बिधूना औरैया
  • रौशन लाल वर्मा, तिलहर शाहजहपुर
  • मुकेश वर्मा, बागी विधायक शिकोहाबाद
  • ब्रजेश कुमार प्रजापति, विधायक तिंदवारी बंदा
  • चौधरी अमर सिंह, विधायक शौहरतगढ अपना दल एस
  • अली युसूफ, पूर्व विधायक
  • राम भर्ती, पूर्व मंत्री
  • नीरज मौर्य, पूर्व विधायक
  • हरपाल सैनी, पूर्व एमएलसी मेरठ
  • बलराम सैनी, पूर्व विधायक मुरादाबाद
  • राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मिर्जापुर
  • विद्रोही मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री
  • पदम सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी
  • बंसी सिंह पहाड़िया, पूर्व विधायक
  • अमरनाथ मौर्य, अध्यक्ष सहकारिता बैंक

BJP के इतिहास का अंत है आज का दिन- मौर्य

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री मौर्य ने कहा कि आज का दिन भारतीय जनता पार्टी के अंत का इतिहास लिखने जा रहा है. मौर्य ने कहा कि आज बीजेपी के बड़े नेता जो कुंभकर्णी नींद सो रहे थे, जिनको कभी नेताओं, विधायकों और सांसदों से बात करने का वक्त नहीं मिता था, आज उनकी नींद हराम हो गई है. उनको नींद ही नहीं आ रही है.

बरेली में अमित शाह के रोड शो ने तोड़े रिकॉर्ड, जनता की उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें

मौर्य ने कहा कि, बीजेपी के कुछ लोगो कहते हैं पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? कुछ लोग यह भी कहते हैं बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ी… मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के लोगों ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और मजलूमों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हासिल की थी.

प्रदेश को बीजेपी के शोषण से मुक्त करने का समय आ गया

मौर्य ने कहा जिसका मैं साथ छोड़ता हूं, उसका कहीं अता-पता नहीं रहता है. हमारी बहन जी ( पूर्व सीएम मायावती) इसका मिसाल हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब बसपा में था, वह नंबर 1 थी. बीजेपी नंबर 3 पर थी. मैं बीजेपी में गया तो वह नंबर 1 पर चली गई. मौर्य ने कहा कि, 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो भाजपा फिर से साल 2017 के पुराने आंकड़े पर पहुंच जाएंगी. सपा नेता ने कहा कि, अब प्रदेश को बीजेपी के शोषण से मुक्त करने का समय आ गया है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर को वाई श्रेणी सुरक्षा

आज पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी

आपको बता दें कि यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है और साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है.

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …