लखनऊ। यूपी के सीनियर जर्नलिस्ट कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया. कमाल खान के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने कमाल खान के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. योगी ने कहा कि, पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
कोरोना के नए मामलों में 6.7 फीसदी की उछाल, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा केस दर्ज
कमाल खान चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे. परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दे. लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले कमाल खान न्यूज चैनल एनडीटीवी में लंबे समय से जुड़े थे. उनके पत्रकारिता के अंदाज को लोग काफी पसंद करते थे. उनके निधन की खबर पर सोशल मीडिया में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दुख जताया है.
NDTV में एग्जिक्यूटिव एडिटर के पोस्ट पर थे कमाल खान
कमाल खान एनडीटीवी में एग्जिक्यूटिव एडिटर के पोस्ट पर थे. वे लखनऊ समेत देश के अन्य इलाकों से विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्टिंग भी करते थे. कमाल खान को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था. इसके अलावा उन्हें भारत के राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड भी मिल चुका था.
मकर संक्रान्ति स्नान और माघ मेला के अवसर पर कोविड संक्रमण का पालन करने के निर्देश
नवनीत सहगल ने जताया शोक
वहीं अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने भी कमाल खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। और ट्वीट कर कहा कि, कमल खान एक शानदार व्यक्ति थे, बहुत अच्छे पत्रकार व ज़िन्दा दिल इंसान थे , It is a personal loss , lost a good friend.सुबह सुबह ये दुखद ख़बर मिली / हम लोग कुछ नहीं कर पाए । भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। रुचि व परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दे। हम सभी परिवार के इस दुःख में शामिल।