Thursday , October 24 2024

सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से मकर संक्रांति तथा खिचड़ी पर्व के समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

प्रियंका गांधी बोलीं- नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज़ के प्रतीक हैं हमारे प्रत्याशी

मुख्यमंत्री जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले सहित प्रदेश में मकर संक्रांति के पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के उच्च मापदण्डों के आधार पर सम्पन्न कराए जाएं।

मेले में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाए

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि माघ मेले में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाए। चिकित्सा सुविधाओं के विशेष प्रबन्ध किये जाएं।

पूर्व गृहमंत्री के बेटे सलमान सईद ने थामा बसपा का दामन, मायावती ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों में विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि मकर संक्रांति के आयोजनों में कोविड वैक्सीनेशन की डबल डोज प्राप्त किये हुए व्यक्ति ही सम्मिलित हों। ऐसे लोग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपने साथ रखें।

माघ मेले में आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी लेकर आएं

माघ मेले में आर0टी0पी0सी0आर0 रिपोर्ट भी लेकर आएं। जिन लोगों ने कोरोना टीके की दोनों डोज नहीं प्राप्त की है अथवा जिन लोगों को बुखार, जुक़ाम अथवा गला खराब जैसे कोविड लक्षण हों या जो व्यक्ति कोमॉर्बिड हों, ऐसे लोग पवित्र माघ माह और मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर होने वाले मेलों, पावन नदियों में स्नान तथा अन्य आयोजनों में जाने से बचें। 

UP Election : सीट बंटवारे पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति का 3 घंटे तक मंथन, 172 उम्मीदवारों का नाम तय

मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में कोविड टीकाकरण की गति को बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के खिलाफ वैक्सीन सुरक्षा कवच है। उन्होंने गत दिवस प्रदेश में 22 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज प्रदान किये जाने पर संतोष व्यक्त किया।

शत-प्रतिशत लोगों को जल्द टीके की एक खुराक उपलब्ध कराए

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 25 लाख वैक्सीन की डोज दिए जाने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जाए, ताकि लक्षित आयुवर्ग के शत-प्रतिशत लोगों को जल्द से जल्द टीके की एक खुराक उपलब्ध करायी जा सके। 

झटके में बीजेपी : कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी और MLA विनय शाक्य ने भी दिया इस्तीफा


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माघ मेला क्षेत्र तथा समस्त जनपदों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में भी जानकारी उपलब्ध करायी जाए।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …