लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस बार का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. इस बारे के चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी उतरने जा रही है.
कोरोना की चपेट में आए पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह, खुद को किया आइसोलेट
समाजवादी पार्टी एनसीपी के लिए बुलंदशहर की अनूपशहर और टीएमसी के लिए मिर्जापुर सीट छोड़ेगी. अनूपशहर से केके शर्मा चुनाव लड़ेंगे जबकि मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
सपा ने गठबंधन की सीटें तय की
बता दें कि, शरद पवार की एनसीपी को बुलन्दशहर की अनूप शहर सीट दी गई जहां से केके शर्मा प्रत्याशी होंगे। वहीं ममता बनर्जी की TMC को मिर्जापुर की मड़िहान सीट दी गई यहां से ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे।
लखनऊ समाजवादी पार्टी की गठबंधन दलों की बैठक से निकल कर केशवदेव मौर्य बोले कि, आज शाम तक पहली लिस्ट आ जायेगी।
शिवपाल यादव को 6 सीट का ऑफर
सूत्रों के अनुसार, शिवपाल यादव को 6 सीट का ऑफर- संभल की गुन्नौर, इटावा की जसवंतनगर, बरेली की भोजीपुरा, फिरोजाबाद की जसराना, आजमगढ़ की मुबारकपुर, गाज़ीपुर। शिवपाल यादव ने सहमति जताई है।