Friday , December 5 2025

UP Election : दिल्ली में बीजेपी की बैठक में शामिल हुए अमित शाह और सीएम योगी, जानिए कब होगा नामों का एलान ?

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों को केंद्रीय चुनाव समिति में अंतिम रूप देने से पहले भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.

Makar Sankranti : कोरोना के चलते मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता भी इस बैठक में शामिल हुए जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा डिजिटल माध्यम से बैठक में शामिल हुए.

बैठक में इस बात पर हुई चर्चा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनावी रणनीति से जुड़े विभिन्न पहलुओं के अलावा 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने और डिजिटल रैली करने संबंधी निर्वाचन आयोग के आदेश के मद्देनजर चुनाव प्रचार के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई.

लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती

राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी.

जल्द होगा नामों का ऐलान

इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी जल्द ही पहले व दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की ‘जनसंपर्क अभियान’ की शुरूआत, लोगों से भाजपा के पक्ष में मांगे वोट

Check Also

गिलौला के तिलकपुर गाँव में 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़ – श्रावस्ती श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर गाँव में शनिवार …