Monday , October 28 2024

Omicron in India: 27 राज्यों में ओमिक्रोन के अब तक 3071 मामले दर्ज, जानिए अपने राज्य की स्थिति ?

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में ओमिक्रोन अब तक 27 राज्यों में फैल चुका है, जहां 3071 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

PM Modi ने कोलकाता के कैंसर इंस्टीट्यूट कैंपस का किया उद्घाटन, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को बताया उपलब्धि

वेरिएंट से संक्रमित 1203 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, इस वेरिएंट से संक्रमित 1203 लोग ठीक हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इस वेरिएंट से देश में अबतक दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है.

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के ताजा हालात

कुल मामले- 3071
कुल रिकवरी- 1203
कुल राज्य- 27
मौत- 2

अयोध्या में सीएम योगी ने छात्रों को वितरित किए टैबलेट और स्मार्टफोन, विपक्ष पर साधा निशाना

किस राज्य में कितने लोग संक्रमित

  • महाराष्ट्र- कुल मामले 876, रिकवरी 381
  • दिल्ली- कुल मामले 513, रिकवरी 57
  • कर्नाटक- कुल मामले 333, रिकवरी 26
  • राजस्थान- कुल मामले 291 रिकवरी 159
  • केरल- कुल मामले 204, रिकवरी 151
  • गुजरात- कुल मामले 2049, रिकवरी 112
  • तेलंगाना- कुल मामले 123, रिकवरी 47
  • तमिलनाडु- कुल मामले 121, रिकवरी 121
  • हरियाणा- कुल मामले 114, रिकवरी 83
  • उड़ीसा- कुल मामले 60, रिकवरी 5
  • उत्तर प्रदेश- कुल मामले 31, रिकवरी 6
  • आंध्र प्रदेश- कुल मामले 28, रिकवरी 6
  • पश्चिम बंगाल- कुल मामले 27, रिकवरी 10
  • गोवा- कुल मामले 19, रिकवरी 19
  • असम- कुल मामले 9, रिकवरी 9
  • मध्य प्रदेश- कुल मामले 9, रिकवरी 9
  • उत्तराखंड- कुल मामले 8, रिकवरी 5
  • आंध्र प्रदेश- कुल मामले 6, रिकवरी 1
  • मेघालय- कुल मामले 4, रिकवरी 3
  • अंडमान निकोबार- कुल मामले 3, रिकवरी 0
  • चंडीगढ़- कुल मामले 3, रिकवरी 3
  • जम्मू कश्मीर- कुल मामले 3, रिकवरी 3
  • पुद्दुचेरी- कुल मामले 2, रिकवरी 2
  • पंजाब- कुल मामले 2, रिकवरी 2
  • हिमाचल- कुल मामले 1, रिकवरी 1
  • लद्दाख- कुल मामले 1, रिकवरी 1
  • मणिपुर- कुल मामले 1, रिकवरी 1

सीएम योगी ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण, छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन और टैबलेट

Check Also

Asia Cup 2024: टूट गया पाकिस्तान का ट्रॉफी जीतने का सपना, श्रीलंका ने दिया गहरा जख्म

Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में पाकिस्तान को श्रीलंका ने हरा दिया …