Monday , December 15 2025

Lucknow : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का किया उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने का समय अब रह गया है। लेकिन उससे पहले ही सूबे में सियासी संग्राम जारी है। बीजेपी की तरफ से लगातार शिलान्यास और उद्घाटन का काम तेजी से शुरू है। इसी कड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन किया।

चंडीगढ़ के PGI में कोरोना से बिगड़े हालात, 2 दिनों में 146 डॉक्टर और कर्मचारी संक्रमित

गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन

साथ ही उन्होंने बताया कि, यूपी के विकास के लिए किस चीज की जरूरत है। ज्ञात हो कि, उत्तर प्रदेश में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन किया और गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी-बिछीया सवारी गाड़ी और कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश को जिस तरह से विकास, रोजगार, औद्योगिक और एमएसएमई सेक्टर के विकास की जरूरत है उसके लिए बहुत जरूरी है कि देश और उत्तर प्रदेश की सरकारें समान हों और पूरी ताकत के साथ काम करें।

Omicron : देश के 26 राज्यों में ओमिक्रोन के अब तक 2630 मामले दर्ज, जानिए इन राज्यों का हाल ?

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …