Tuesday , December 17 2024

Omicron : देश के 26 राज्यों में ओमिक्रोन के अब तक 2630 मामले दर्ज, जानिए इन राज्यों का हाल ?

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में ओमिक्रोन अब तक 26 राज्यों में फैल चुका है, जहां 2630 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

अखिलेश यादव की 7,8 और 9 जनवरी को होने वाली रैली स्थगित

ओमिक्रोन से संक्रमित 995 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, इस वेरिएंट से संक्रमित 995 लोग ठीक हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इस वेरिएंट से देश में एक मौत की पुष्टि हो चुकी है. जानिए ओमिक्रोन वेरिएंट की ताजा अपडेट क्या है और राज्यों में कैसे हालात हैं.

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के ताजा हालात

कुल मामले- 2630
कुल रिकवरी- 995
कुल राज्य- 26

कोरोना का कहर: यूपी में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे 10वीं तक के स्कूल

किस राज्य में कितने लोग संक्रमित

  • महाराष्ट्र- कुल मामले 797, रिकवरी 330
  • दिल्ली- कुल मामले 485, रिकवरी 57
  • राजस्थान- कुल मामले 236 रिकवरी 155
  • केरल- कुल मामले 234, रिकवरी 58
  • कर्नाटक- कुल मामले 226, रिकवरी 25
  • गुजरात- कुल मामले 2049, रिकवरी 112
  • तमिलनाडु- कुल मामले 121, रिकवरी 110
  • तेलंगाना- कुल मामले 94, रिकवरी 37
  • हरियाणा- कुल मामले 71, रिकवरी 59
  • उड़ीसा- कुल मामले 60, रिकवरी 5
  • उत्तर प्रदेश- कुल मामले 31, रिकवरी 6
  • आंध्र प्रदेश- कुल मामले 28, रिकवरी 6
  • पश्चिम बंगाल- कुल मामले 20, रिकवरी 4
  • मध्य प्रदेश- कुल मामले 9, रिकवरी 9
  • आंध्र प्रदेश- कुल मामले 6, रिकवरी 1
  • उत्तराखंड- कुल मामले 8, रिकवरी 5
  • गोवा- कुल मामले 5, रिकवरी 4
  • मेघालय- कुल मामले 4, रिकवरी 0
  • चंडीगढ़- कुल मामले 3, रिकवरी 3
  • जम्मू कश्मीर- कुल मामले 3, रिकवरी 3
  • अंडमान निकोबार- कुल मामले 2, रिकवरी 0
  • असम- कुल मामले 2, रिकवरी 0
  • पुद्दुचेरीृ- कुल मामले 2, रिकवरी 2
  • पंजाब- कुल मामले 2, रिकवरी 2
  • हिमाचल- कुल मामले 1, रिकवरी 1
  • लद्दाख- कुल मामले 1, रिकवरी 1
  • मणिपुर- कुल मामले 1, रिकवरी 1

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- पार्टी की जन विश्वास यात्रा को मिला जनता का पूरा समर्थन

Check Also

CM पुष्कर सिंह धामी ने शुभंकर किया लॉन्च; योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Launches Mascot 38th National Games: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …