नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 15 हजार 389 लोग ठीक हुए हैं जबकि 534 लोगों की महामारी से मौत हो गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 96 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
संक्रमण का कहर : मशहूर सिंगर सोनू निगम, पत्नी मधुरिमा और बेटा कोरोना पॉजिटिव
कोरोना से 534 लोगों की मौत
वहीं, टोटल कवरेज 147.72 करोड़ से अधिक का हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार को कोरोना से 534 लोगों की मौत भी हुई। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर अब 4.18 प्रतिशत हो गया है। सक्रिय केस 2 लाख 14 हजार चार हो गए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,551 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2135 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में क्रमशः ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 2135 मरीजों में से 828 मरीज ठीक हो चुके हैं।
27 राज्यों में ओमिक्रोन, कुल मामले 2307
महाराष्ट्र – 653
दिल्ली – 464
कर्नाटक – 225
केरल – 185
राजस्थान – 174
गुजरात – 154
तमिलनाडु – 121
तेलंगाना – 94
हरियाणा – 71
ओडिशा – 37
उत्तर प्रदेश – 31
पश्चिम बंगाल – 20
गोवा – 11
मध्य प्रदेश – 10
उत्तराखंड – 08
मेघालय -05
चंडीगढ़ – 03
पंजाब – 03
जम्मू और कश्मीर – 03
असम – 03
अंडमान और निकोबार -02
पुंडुचेरी -02
लद्दाख – 01
हिमाचल – 01
मणिपुर – 01
बिहार – 01
कोरोना की चपेट में आई नीतीश की कैबिनेट, दो डिप्टी सीएम समेत चार मंत्री पॉजिटिव