Saturday , January 4 2025

भारत में दस्तक दे चुकी तीसरी लहर, दिल्ली में आज आ सकते हैं 10 हजार नए केस- सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। भारत में कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है. पिछले 24 घंटे में 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं. जबकि 534 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना और ओमिक्रोन की मार झेल रहे हैं.

कोरोना की चपेट में आई नीतीश की कैबिनेट, दो डिप्टी सीएम समेत चार मंत्री पॉजिटिव

देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है

दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले 464 हैं. इसी को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि, देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगी.

कोरोना पूरे देश में तेज़ी से फैल रहा है

जैन ने कहा, कोरोना पूरे देश में तेज़ी से फैल रहा है लेकिन अभी काफ़ी माइल्ड है, ज़्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है. होम आइसोलेशन की जरूरत पड़ेगी.

सीएम योगी ने बापू कल्याण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुरली मनोहर जोशी को दी जन्मदिन की बधाई

सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं

उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए अभी तक 10% बेड थे उन्हें अब 40% रिजर्व करने के लिए कहा है. सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं.

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …