Thursday , January 2 2025

डरा रहा कोरोना : यूपी में 24 घंटे में 992 नए कोरोना मरीज मिले

लखनऊ। कोरोना महामारी एक बार फिर लोगों को डरा रही है।  यूपी में 24 घंटे में 992 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की 33 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित, 21 सचिव और 6 सदस्य नामित किए गए

गाजियाबाद में 174
गौतमबुद्धनगर में 165
लखनऊ में 150
मेरठ में 102 नए केस मिले

इसके साथ ही यूपी में कोरोना के एक्टिव केस 3173 हो गए हैं। यूपी में कल 1,66,033 टेस्ट हुए। इसके साथ ही प्रदेश में 12,23,833 टीकाकरण हो गया है। वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5% है।

टीम-9 के साथ मीटिंग कर रहे सीएम

बता दें कि, सीएम योगी टीम-9 के साथ मीटिंग कर रहे हैं। कोरोना के मौजूदा हालात और उसे कंट्रोल करने को लेकर बैठक हो रही हैं। बैठक में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी फैसला हो सकता है।

कालीचरण के बाद अब कथा वाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को बताया देशद्रोही, FIR दर्ज

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …