Thursday , January 2 2025

बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में आईटी की रेड से हड़कंप, अजय चौधरी के फॉर्म हाउस पर टीम ने छापा मारा

बागपत। यूपी चुनाव से पहले प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की। बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में आईटी की रेड से हड़कंप मच गया। बता दें कि, अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले बिल्डर अजय चौधरी के फॉर्म हाउस पर टीम ने छापा मारा।

महरमपुर गांव में है अजय उर्फ संजू का फॉर्म हाउस

आईटी की टीम में डिप्टी डायरेक्टर राजीव प्रसाद के साथ 9 पुलिसकर्मी और 7 आईटी के सदस्य मौजूद रहे। बता दें कि, खेकड़ा के महरमपुर गांव में अजय उर्फ संजू का फॉर्म हाउस है।

अखिलेश यादव के एक और करीबी पर IT का छापा, ACE ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि, ACE group के चेयरमैन अजय चौधरी को लोग संजू नागर के नाम से जानते हैं। बहुत कम लोग उन्हें अजय चौधरी के नाम से जानते हैं।

Check Also

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, शिवसेना बोली- मोदी-शाह का फैसला सर्वमान्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री …