लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनाव से पहले कई पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। और उनका स्वागत किया।
माधुरी वर्मा, कांति सिंह समेत कई नेता सपा में शामिल
बता दें कि, अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद और बसपा नेता राकेश पांडेय, भाजपा विधायक माधुरी वर्मा, पूर्व एमएलसी कांति सिंह,पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा समेत अन्य लोगों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थामा।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया। और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, यूपी में जब समाजवाद की सरकार बनेगी तब रामराज्य आएगा।
बसपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए राकेश पांडेय, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता