कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी और CM योगी के कानपुर दौरे के विरोध में समाजवादी छात्र इकाई ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सरकार को जनविरोधी बताते हुए सपाइयों ने PM और CM का पुतला भी फूंका।
गाड़ी में की तोड़फोड़
नौबस्ता गल्ला मंडी के पास प्रदर्शनकारियों ने अपनी ही कार पर भाजपा का झंडा लगाते हुए तोड़फोड़ की। और उसमें आग लगाई। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन सपाइयों को उठा लिया है।
प्रधानमंत्री के दौरे का कर रहे थे विरोध
समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी जनविरोधी नीतियों का आरोप लगा कर PM मोदी की सभा का विरोध कर रहे थे। उनका आरोप था कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है। योगी सरकार में भर्तियां निकलने पर पर्चे आउट हो जाते हैं। भाजपा सरकार विपक्ष को कुचलने का काम कर रही है। झूठे आरोपों में छापेमारी की जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal