कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश के कानपुर को मेट्रो की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा। और कहा कि, बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि, यह भी बीजेपी ने किया है. उन्होंने कहा, ‘पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सबके सामने आ गया है. लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और इसका क्रेडिट नहीं ले रहे.
यूपी प्रेसक्लब लखनऊ में हुई म्यूजिक वीडियो एलबम ‘क्यूं तू’ की लांचिंग
नोटों का जो पहाड़ सबने देखा, यहीं सपा उपलब्धि
पीएम ने कहा कि, नोटों का जो पहाड़ सबने देखा, यही उनकी (सपा) उपलब्धि है. दरअसल, अखिलेश यादव ने पूछा था कि, छापेमारी में बरामद 194 करोड़ रुपये आखिर किसका है, सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. इसी का जवाब पीएम मोदी ने कानपुर की रैली दिया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal