नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन अब तेजी से पैर पसार रहा है. देश में अबतक इस वेरिएंट से 17 राज्य में 415 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
कानपुर में इनकम टैक्स की रेड से जुड़ी बड़ी खबर : DGGI ने पीयूष जैन को हिरासत में लिया
ओमिक्रोन से नहीं हुई एक भी मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस वेरिएंट से संक्रमित 115 लोग ठीक हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इस वेरिएंट से अबतक देश में एक भी मौत नहीं हुई है. जानिए ओमिक्रोन वेरिएंट की ताजा अपडेट क्या है और राज्यों में कैसे हालात हैं.
देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के ताजा हालात
कुल मामले- 415
कुल रिकवरी- 115
कुल राज्य- 17
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की उपस्थिति में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
किस राज्य में कितने लोग संक्रमित
- महाराष्ट्र- कुल मामले 108, रिकवरी 42
- दिल्ली- कुल मामले 79, रिकवरी 23
- गुजरात- कुल मामले 43, रिकवरी 5
- तेलंगाना- कुल मामले 38, रिकवरी 8
- केरल- कुल मामले 37, रिकवरी 1
- तमिलनाडु- कुल मामले 34, रिकवरी 0
- कर्नाटक- कुल मामले 31, रिकवरी 15
- राजस्थान- कुल मामले 22, रिकवरी 19
- हरियाणा- कुल मामले 4, रिकवरी 2
- उड़ीसा- कुल मामले 4, रिकवरी 0
- आंध्र प्रदेश- कुल मामले 4, रिकवरी 1
- जम्मू कश्मीर- कुल मामले 3, रिकवरी 3
- बंगाल- कुल मामले 3, रिकवरी 1
- उत्तर प्रदेश- कुल मामले 2, रिकवरी 2
- चंडीगढ़- कुल मामले 1, रिकवरी 0
- लद्दाख- कुल मामले 1, रिकवरी 1
- उत्तराखंड- कुल मामले 1, रिकवरी 0
राज्यों में पाबंदियां लगना शुरू
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने अपने यहां पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. वहीं, चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा. नाइट कर्फ्यू का वक्त रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा.
योगी सरकार का बड़ा फैसला : 17 हजार रिक्त पदों पर होगी आरक्षित वर्ग के शिक्षकों की भर्ती
ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सबसे चिंता वाली बात ये है कि इसके लक्षण सामने नहीं आ रहे. देश में ओमिक्रोन के जिन 183 केसेस की एनालिसिस की गई, उसमें से 70 फीसदी संक्रमितों में इसके कोई लक्षण नहीं सामने आए थे.
सरकार ने सतर्कता कायम रखने को कहा
सरकार ने कहा कि विश्व कोविड-19 के चौथे उभार का सामना कर रहा है और ऐसे में हमें अपनी सतर्कता, खासकर साल के अंत में होने वाले उत्सवों के दौरान, बनाए रखने की आवश्यकता है. इसके साथ ही सरकार ने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया और कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार और जल्दी टीकाकरण पर जोर दिया. भारत में अभी तक मुख्य स्वरूप डेल्टा ही बना हुआ है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal