Tuesday , December 16 2025

ब्रिटेन में कोरोना से हाहाकार मचा, 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा संक्रमित केस

लंदन। ब्रिटेन में बीते 24 घंटों के दौरान 1,06,122 संक्रमित केस मिलने से हाहाकार मच गया है. न्‍यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है कि आंकड़ा 1 लाख से अधिक हो गया हो.

गौतमबुद्धनगर : आगामी चुनावों को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने की बैठक, इन महत्वपूर्ण बिदुओं पर की गई चर्चा

अब तक कोरोना से 1,47,573 मौतें

यहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण काफी तेजी से देखा जा रहा है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से यहां 1,47,573 मौतें हो चुकी हैं जबकि 1 करोड़ से अधिक मामले पॉजिटिव मिल चुके हैं.

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित ब्रिटेन

यूरोप में ब्रिटेन वायरस के कारण सर्वाधिक प्रभावितों में से एक है. यहां सरकार ने जनता से वैक्‍सीन का तीसरा डोज लेने की अपील जारी की है.

अलीगढ़ : इगलास में समाजवादी पार्टी और रालोद की संयुक्त रैली

वेरिएंट ओमिक्रोन सबसे ज्यादा खतरनाक

यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को 90,418 मामलों और शुक्रवार को 93,045 केस मिलने की पुष्टि की थी. ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रॉब ने सोमवार को बात करते हुए बताया था कि, अब तक 12 लोग इस नए वेरिएंट की वजह से मारे जा चुके हैं.

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …