चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना में बृहस्पतिवार को जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में 2 की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने लुधियाना जाएंगे. चन्नी ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से कहा, ‘‘ लुधियाना में विस्फोट हुआ है… मैं सीधे लुधियाना ही जा रहा हूं.’’
पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
चन्नी ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
उन्होंने कहा, ‘‘ जैसे-जैसे (विधानसभा) चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र विरोधी तथा राज्य विरोधी ताकतें इस तरह के घिनौने कृत्यों को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं. इसको लेकर सरकार सतर्क है और लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए.’’ चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Ludhiana Court में बलास्ट : 2 शख्स की मौत, 2 घायल
पूरा राज्य हाई अलर्ट पर
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि, हमारी फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. सीमावर्ती राज्य है, इसलिए हम बाहरी ताकतों की संभावना सहित किसी भी चीज़ से इंकार नहीं कर सकते, क्योंकि वे कभी नहीं चाहते कि पंजाब स्थिर रहे. पूरा राज्य हाई अलर्ट पर है.
इलाके को सील कर दिया गया
लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि, इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र करेगी. प्राथमिक जांच से जुड़े एक सवाल पर भुल्लर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच जारी है.
घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना- अमरिंदर सिंह
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि, उन्हें इस घटना के हताहतों के बारे में जानकर दुख हुआ. सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुधियाना अदालत परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर. हताहत हुए लोगों के बारे में जानकर दुख हुआ. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.’’
सुखबीर सिंह बादल ने घटना पर दुख जताया
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘’लुधियाना की जिला अदालत में विस्फोट की खबर से स्तब्ध हूं, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं. गुरु साहिब दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. पंजाब सरकार को राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध के बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.’’
देश की 60 फीसदी आबादी फुली वैक्सीनेटेड, जाानिए इन राज्यों में टीकाकरण की स्थिति
कुछ लोग पंजाब में शांति भंग करना चाहते हैं- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, कुछ लोग पंजाब में शांति भंग करना चाहते हैं. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पहले बेअदबी, अब विस्फोट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के तीन करोड़ लोग उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे.’’
पीएम मोदी ने Varanasi में 2100 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास