लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दोनों ने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है। घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि, जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें।
Etah: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करनी पड़ी जनसभा, जानिए क्यों देर से पहुंचा सपा का विजय रथ?
शुरुआती जांच में दोनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बता दें कि, डिंपल यादव और बेटी टीना को कोई गंभीर सिमटम नहीं है। शुरुआती जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल, डिंपल यादव और उनकी बेटी घर में आइसोलेशन में है। फिलहाल अखिलेश यादव इटावा में हैं और लायन सफारी जा रहे हैं। बाकी परिवार लखनऊ में है।
यूपी में 5 दिन के भीतर प्रदेश में 128 लोग पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में 5 दिन के भीतर प्रदेश में 128 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं, रिकवर होने वालों की संख्या इसके आधे से महज कुछ ज्यादा है। प्रदेश में कोरोना के यह डराने वाले आकंड़े तब सामने आ रहे हैं, जब 2 ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
Varanasi: कल काशी को पीएम मोदी देंगे 21 सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, देखें पूरी सूची