Saturday , January 4 2025

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर यूपी सरकार अलर्ट मोड पर, स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कीं, एयरपोर्ट पर कड़ी जांच होगी

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर यूपी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सीएम योगी के निर्देश के बाद कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मरीजों की पहचान के लिए एयरपोर्ट पर कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच होगी। विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग व जांच होगी। जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को नियमानुसार अस्पताल में भर्ती कराने व होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। वहीं नेगेटिव आने वाले यात्रियों को 10 दिन तक घर में रहने की सख्त हिदायत दी गई है। नमूने की जीन सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।

कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (बी.1.1.529) को सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को अभी से कड़े निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं। वायरस की रोकथाम और समय पर संक्रमितों की पहचान के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट प्रबन्धन, प्रवासी विभाग, एपीएचओ अधिकारियों के संग बैठक की। जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ. मिलिन्द्ध वर्द्धन के मुताबिक विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करेगी। घर पर क्वारंटीन रहने वालों की कोविड कमांड सेंटर निगरानी करेगा। यदि इस दौरान किसी में लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत जांच कराई जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में वरिष्ठ निदेशक डॉ. वीके चौधरी, सुरेश चन्द्र होता, टर्मिनल इन्चार्ज विनम्र मेहरोत्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव मौजूद रहे।

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …