Monday , December 15 2025

लखनऊ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह कल, 101 साल पूरे होने का जश्न, आज स्टूडेंट ने रंगारंग कार्यक्रम से समां बांध दिया

लखनऊ विश्वविद्यालय का 64वां दीक्षांत समारोह कल यानी शुक्रवार को होने जा रहा है। इसके पहले गुरुवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी के 101 साल होने साल के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र श्रीलंकन छात्र तीक्षना की राम स्तुति रही।

जेंडर सेंसिलाइजेशन सेल की तरफ से रूहानी बैंड का भी शानदार आगाज हुआ. साथ ही रूबरू बैंड, गणेश वंदना, लड़कियों की नृत्य प्रस्तुति और एमबीए के छात्रों ने परिसर में छात्र जीवन पर मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यकम का संचालन प्रो. राकेश चंद्र, डॉ. प्रशांत शुक्ल के साथ ही डॉ. रोली मिश्र ने किया। इससे पहले लखनऊ विश्विद्यालय ने अपने पूर्व छात्र दिनकर पी श्रीवास्तव को सम्मानित किया। दिनकर पी श्रीवास्तव छह देशों में भारत के राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं। इस अवसर पर कार्यकम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने की। कार्यक्रम में दिनकर श्रीवास्तव की किताब फॉरगॉटन कश्मीर’ पर विस्तार से चर्चा हुई।

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …