Monday , December 15 2025

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर अचानक हजरतगंज सर्किल पहुंचे, कई थाने के कामकाज का किया निरीक्षण

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर अपने मातहतों के काम पर लगातार नजर रखते हैं। इसी के तहत आज उन्होंने हजरतगंज सर्किल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना हजरतगंज, थाना हुसैनगंज, थाना गौतमपल्ली व महिला थाना में दर्ज मुकदमों पर नजर डाली। श्री ठाकुर ने कई मामलों में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा भी की और इसको लेकर मातहतों से सवाल जवाब भी किए। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग के कड़े निर्देश दिए।

इससे पहले सितंबर में यूपी के डीजीपी ने हरजरगंज कोतवाली का अचानक निरीक्षण किया था। उस दौरान थाने के रखरखाव को लेकर उनकी कुछ शिकायतें थीं, लेकिन इस दौरान सभी मामलों का निराकरण हो गया। कमिश्नर को आज के निरीक्षण में कोई भी बड़ी कमी नहीं दिखी।

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …