यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर में थे। आम तौर पर कड़क और बेहद सख्त राजनेता माने जाने वाले सीएम योगी के दिल में बच्चों के लिए असीम प्यार है। ये एक बार फिर देखने को मिला। कानपुर में बीजेपी के बूथ सम्मेलन के बाद फुर्सत के पलों में जब उनसे कुछ लोग मिलने आए तो उसमें कुछ माताएं भी थीं, जो अपने छोटे बच्चों के साथ पहुंची थीं। सीएम योगी ने एक छोटे बच्चे को अपनी गोद में लिया और उसके पुचकारते रहे। ये देखकर सभी गदगद् दिखे। इन तस्वीरों में आप भी देख सकते हैं कि किस तरह सीएम योगी बच्चे को गोदी में खिला रहे हैं।


Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal