Friday , December 5 2025

फिर देखने को मिला सीएम योगी का बच्चों के प्रति प्रेम भाव, बच्चे को गोद में लेकर पुचकारा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर में थे। आम तौर पर कड़क और बेहद सख्त राजनेता माने जाने वाले सीएम योगी के दिल में बच्चों के लिए असीम प्यार है। ये एक बार फिर देखने को मिला। कानपुर में बीजेपी के बूथ सम्मेलन के बाद फुर्सत के पलों में जब उनसे कुछ लोग मिलने आए तो उसमें कुछ माताएं भी थीं, जो अपने छोटे बच्चों के साथ पहुंची थीं। सीएम योगी ने एक छोटे बच्चे को अपनी गोद में लिया और उसके पुचकारते रहे। ये देखकर सभी गदगद् दिखे। इन तस्वीरों में आप भी देख सकते हैं कि किस तरह सीएम योगी बच्चे को गोदी में खिला रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …