आजकल की तनाव से भरी जिन्दगी में युवाओं को भी दिल का दौरा पड़ने की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक हादसा सहारनपुर में हुआ है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल सहारनपुर के युवा कपड़ा कारोबारी अमित कालरा रविवार के दिन सामान लेने हिरनमारान बाजार गए थे। वो एक दुकान के सामने थे, तभी अचानक अचानक लड़खड़ाने लगे। कुछ लोगों ने उनको देखा तो उठाने दौड़ पड़े। लेकिन गिरने के कुछ ही देर के भीतर अमित कालरा ने दम तोड़ दिया। ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर तरफ इस वीडियो की चर्चा है।
जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी अमित कालरा दुकान का सामान लेने के लिए गए थे, जहां पर वह दुकान के सामने खड़े थे और अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
नवीन नगर निगम के कपड़ा व्यपारी की अचानक हुई मौत से हड़कंप मच गया. जैसे ही अमित कालरा सड़क पर गिरे आस-पास के लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रविवार को मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ।
–