Saturday , January 4 2025

मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश और शिवपाल के एक होने के संकेत, राष्ट्रीय सचिव बोले- बहुत जल्द अच्छी ख़बर सामने आएगी

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में आज मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन बेहद शानदार तरीके से मनाया। उधर सैफई में मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव ने दंगल कराकर परंपरागत तरीके से जन्मदिन समारोह मनाया। लखनऊ के समारोह के चाचा शिवपाल के लिए एक अच्छी खबर भी आई। समाजवादी पार्टी में अच्छा खासा कद रखने वाले नेता उनके राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने समर्थकों के बीच ऐलान किया कि ‘माननीय चाचा शिवपाल जी हम लोगों के हमेशा साथ हैं और साथ रहेंगे। बहुत जल्दी आपको उनसे जुडी अच्छी खबर सुनने को मिलेगी’। इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच जल्द ही  पूरी तरह सुलह हो जाएगी और चाचा भी भतीजे की पार्टी में जल्द ही शामिल हो सकते हैं।

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव चाचा-भतीजा के मिलन को लेकर बहुत समय पहले से ही यह चर्चा चल रही थी कि ये दोनों मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन यानि आज एक हो जाएंगे और साथ यूपी चुनाव लड़ने का एलान कर देंगे। आज वह दिन आ गया लेकिन जब शिवपाल लखनऊ नहीं पहुंचे तो मीडिया में इसको लेकर चाचा-भतीजे के बीच मनमुटाव बने रहने की अटकलें लगने लगीं। तभी सामने आकर राष्ट्रीय सचिव ने बयान देकर भ्रम दूर कर दिया।  

उनके इस बयान को राजनैतिक हल्कों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय सचिव होने के नाते मनोज सिंह डब्लू, अखिलेश यादव के साथ प्रचार में साथ जुटे हुए हैं और पार्टी लाइन के इतर जाकर अपनी मनमर्जी से वह कोई बयान नहीं दे सकते। उनको ऐसा बोलने से शिवपाल की पार्टी और उनके धडे की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं।

बता दें कि सोमवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मुलायम लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां अखिलेश ने शाल पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राम गोपाल यादव भी नजर आएं, लेकिन शिवपाल यादव नदारद रहे। शिवपाल सिंह यादव ने हालांकि सैफई में अलग कार्यक्रम में केक काटकर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया।

Check Also

Audi ने 2024 में बेची 5816 कारें, भारत में पूरा हुआ 1 लाख यूनिट का आंकड़ा

Audi ने साल 2024 में 5,816 कारे भारत में बेची हैं। चौथी तिमाही में कंपनी …