Tuesday , December 17 2024

मोदी, शाह के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष नड्डा दो दिन के यूपी दौरे पर, चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने की कवायद

विधानसभा चुनाव से पहले सियासी नब्ज टटोलने के लिए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी यूपी में डेरा जमाने वाले है। श्री नड्डा कल 22 नवंबर से दो दिन के दौरे पर यूपी आ रहे  हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका कार्यक्रम इस प्रकार है।

●भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल 22 नवम्बर सोमवार से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे।

●श्री नड्डा गोरखपुर व कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे तथा कानपुर में क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

● अपराह्न 3 बजे गोरखपुर में चम्पादेवी पार्क, सर्किट हाउस के पास बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सायं 4.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट के निकट वनटंगिया परिवारों के साथ संवाद करेंगे।

●जेपी नड्डा सायं 6.15 बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ पहुंचेगे।

23 नवंबर के कार्यक्रम

● 23 नवंबर की.पूर्वान्ह 11.45 बजे श्री नड्डा जूही ,साकेतनगर कानपुर में कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। अपराह्न 2 बजे रेलवे मैदान, निरालानगर कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे

Check Also

Kumbh Mela 2025: नागों के अनोखे मंदिर से महाकुंभ का क्या है संबंध? जानिए

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में स्थित नागवासुकी मंदिर के बारे में जान लीजिए क्योंकि नागों …