Monday , December 15 2025

समाजवादी पार्टी ने अपने यूपी प्रदेश अध्यक्ष रहे राम शरण दास जी को याद किया, पुण्यतिथि पर अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामशरण दास की पुण्यतिथि पर आज उनको श्रद्धांजलि दी गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनको पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में आयोजित सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि श्री राम शरण दास ने आपातकाल में जेल यातना सही। वे मुलायम सिंह यादव जी के मंत्रिमण्डल में कैबिनेट मंत्री रहे थे। वे आजीवन समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे और जनांदोलनों में भी सक्रिय भागीदारी की।

   इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, एमएलसी डॉ0 राजपाल कश्यप, अरविन्द कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, आशु मलिक, अनुराग भदौरिया, राहुल भारती आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Check Also

Love Beyond Limits : कन्नौज में प्रेमी का जुनून, गिरफ्तारी के बाद दोबारा प्रेमिका को लेकर हुआ फरार

कन्नौज में प्रेमी के जुनून की गजब कहानी: गिरफ्तारी के बाद फिर उसी प्रेमिका को …