समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंटकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा और 69 हजार शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल में आशीष यादव, शिखा, राहुल मौर्य तथा रंजीत शामिल थे। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण सम्बन्धी निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। इसी खामी की वजह से भर्ती में पिछड़े वर्ग के 5844 अभ्यर्थियों को नौकरी से रोक दिया गया है। ये सीटें जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को दे दी गई हैं।
सुश्री शिखा पाल ने बताया कि पिछले 5 महीनों से लखनऊ के इको गार्डेन में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। ये सभी आर्थिक रूप से कमजोर अति पिछड़े तबके से हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal