यूपी में योगी सरकार बनने के बाद माफियाओं पर शिकंजा कसता जा रहा है। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी समेत कई माफिया इन दिनें जेल में है। बांदा जेल में बंद चल रहे माफिया मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार पहले भी बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। यूपी में मुख्तार समेत उनके गुर्गों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल चुका है। अब तक सरकार करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर चुके है। मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों पर खड़े मकानों और काम्प्लेक्स को भी सरकार ने ध्वस्त कर दिया है। अब खबर है कि माफिया मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार एक और बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। सरकार अब लखनऊ में मौजूद मुख्तार की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस की एक टीम आज़मगढ़ से लखनऊ आ रही है ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी ने लखनऊ के हुसैनगंज विधानसभा मार्ग पर अवैध तरीके से करोड़ों की जमीन हथिया ली थी, जिसे अब कुर्क किया जाएगा। हुसैनगंज में मौजूद इस जमीन की कीमत करीब एक करोड़ 44 लाख 84 हजार रुपये है। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर एसपी अनुराग आर्य ने डीएम आजमगढ़ को पत्र भी लिखा है। माना जा रहा है कि जल्द ही आजमगढ़ पुलिस माफिया मुख्तार अंसारी की इस जमीन को कुर्क करेगी।
हुसैनगंज की इस जमीन पर मुख्तार अंसारी का एक पेट्रोल पंप भी चल रहा है। एसपी ने बताया कि 2007 में माफिया मुख्तार अंसारी ने लोगों को डरा धमकाकर करोड़ की संपत्ति को औने-पौने दाम में अपने नाम रजिस्ट्री कराई थी। डीएम के आदेश पर मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि मुख्तार पर कार्रवाई के लिए पुलिस लखनऊ के लिए रवाना हो गई है।
आपको बता दें कि पिछले महीने योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ़शां अंसारी का गाजीपुर नगर में अवैध रूप से बनाया जा रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स कुर्क किया था।