Thursday , October 24 2024

यूपी में अब तक 14 करोड़ 50 लाख से ज़्यादा कोविड टीके लगे, सीएम योगी ने पीएम का जताया आभार, बुंदेलखण्ड में बहेगी विकास की बयार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड वैक्सीनेशन में यूपी के लगातार आगे बढ़ते जाने पर खुशी जताई। सीएम ने ट्वीट किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उ.प्र. में अब तक 14.50 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। ‘कोरोना मुक्त उ.प्र.’ की संकल्पना को साकार करती यह उपलब्धि स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता व ‘टीका जीत का’ लगवाने वाले नागरिकों को समर्पित है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार को लेकर पीएम मोदी भी सीएम योगी की पीठ थपथपा चुके हैं। इसी के साथ आज पीएम मोदी बुंदेलखण्ड के महोबा दौरे पर हैं। यहां सीएम के साथ मिलकर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सीएम ने महोबा और झांसी के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। इस पर ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री जी जी के कर-कमलों से आज बुंदेलखंड क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के नए अध्याय का शुभारंभ होगा। आभार प्रधानमंत्री जी!

Check Also

खुशखबरी! Driving Licence बनवाना होगा और भी आसान, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

Driving Licence Transport Department Update: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब लोगों को ज्यादा दौड़भाग …