Saturday , January 4 2025

सीएम चन्नी की अगुवाई में करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए पहुंची पंजाब सरकार, नवजोत सिद्धू 20 को जाएंगे, 19 को मनेगा गुरु पूरब

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर साहिब जाएंगे, गुरुनानक जयंती पर गुरु पूरब 19 नवंबर को मनाया जा रहा है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों का जत्था गुरुवार को करतारपुर के लिए रवाना हो गया। वहीं भारत से 28 सिखों का पहला जत्था बुधवार को वीजा-मुक्त गलियारे का इस्तेमाल कर पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचा, इसमें महिलाएं भी शामिल थीं।

करीब ढाई हज़ार से अधिक भारतीय पैदल वाघा सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे। बताया जा रहा है कि यात्रियों की कतार बुधवार सुबह छह बजे से लगी हुई थी। आव्रजन और टीके तथा कोविड संबंधी अन्य परीक्षणों के कारण प्रक्रिया धीमी थी, जिससे तीर्थयात्रियों को काफी असुविधा हुई।  इस बार श्रद्धालु ट्रेन के बजाय पैदल ही आए और इससे पूरी आव्रजन प्रक्रिया लंबी हो गई।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीन दिन के लिए करतारपुर गलियारा खोला गया है, जिसके दर्शन करने जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण यह करीब 20 महीने से बंद था। करतारपुर गलियारा, पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है। दरबार साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताये थे।

Check Also

Mental Health: दिमाग तेज करने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स, स्ट्रेस भी रहेगा दूर

Mental Health: अगर आपका दिमाग लगातार परेशान रहता है और आपने काम मन नहीं लगा …